NTA CUET UG 2025 Results scorecard at cuet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 का परिणाम 4 जुलाई को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। उम्मीदवार cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉग इन करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड में विषयवार अंक, पर्सेंटाइल और क्वालिफाइंग स्टेटस जैसी के महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी।
बता दें कि, इस परीक्षा के जरिए देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों (UG Courses) में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा दी थी। परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में 13 मई से 4 जून तक किया गया था।
एग्जाम में सफल स्टूडेंट्स विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्स में दाखिला लें सकते हैं। सीयूईटी यूजी परीक्षा इस बार हाइब्रिड मोड में नहीं आयोजित की गई थी। एग्जाम सीबीटी मोड में हुआ था। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 1 जुलाई को फाइनल आंसर-की जारी की थी। वहीं प्रोविजनल आंसर-की 17 जून को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए छात्रों को 20 जून तक का समय दिया गया था। इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई थी, जिसमें से 27 प्रश्न हटा दिए गए थे।