रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरमुड़ा मोहल्ले में बुधवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। रेलवे फाटक के पास कहासुनी के चंद घंटे बाद तीन युवकों ने एक युवक के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में घायल युवक नितेश मौर्य को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उसे आईसीयू में रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 1 बजे तीन युवक चित्रु बंगाली, बाबू और एक अन्य नितेश मौर्य के घर पहुंचे।

दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। गले में गहरा घाव लगने से वह लहूलुहान हो गया। चीख-पुकार सुनकर मां रीता मौर्य कमरे में पहुंचीं, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। मोहल्लेवासियों और पार्षद की मदद से घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मोहल्ले में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह रेलवे फाटक के पास नितेश और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश को लेकर दोपहर में यह हमला किया गया। पीड़ित की मां रीता मौर्य ने का कहना है कि, “चित्रु बंगाली और उसके साथी पहले भी फोन कर ब्लैकमेल करते थे, गाली-गलौज करते थे। मेरा बेटा किसी विवाद में नहीं था। अचानक आकर जानलेवा हमला कर दिया गया। मेरे बेटे को इंसाफ चाहिए।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *