अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन के परिवार पर GST रेड, बिलासपुर के कोल कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

Jan Mitan
2 Min Read

बिलासपुर। जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोल कारोबार से जुड़े तीन बड़े उद्योग समूहों के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन के पारिवारिक कारोबार से जुड़े प्रतिष्ठानों तक भी पहुंची, जिससे मामला और सुर्खियों में आ गया है।

जानकारी के अनुसार जीएसटी विभाग की टीम ने बिलासपुर और आसपास के इलाकों में कोल कारोबार से संबंधित फर्मों के दस्तावेजों की गहन जांच की। इस दौरान महावीर कोल वाशरी में कर अनियमितताओं के संकेत मिलने पर फर्म ने करीब 10 करोड़ रुपये की जीएसटी राशि सरेंडर की है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान इनपुट टैक्स क्रेडिट, बिलिंग और कारोबार से जुड़े लेन-देन की बारीकी से पड़ताल की गई।

छापेमारी की कार्रवाई कई घंटों तक चली, जिसमें लेखा-बही, कंप्यूटर डेटा और अन्य वित्तीय दस्तावेज खंगाले गए। जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में बड़े पैमाने पर कर अपवंचन की आशंका सामने आई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच अभी जारी है और अंतिम निष्कर्ष के बाद ही कुल कर देनदारी और संभावित पेनल्टी को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। इस कार्रवाई से कोल कारोबार से जुड़े अन्य प्रतिष्ठानों में भी हलचल देखी जा रही है।

Share This Article
Leave a comment