रायगढ़: रायगढ़ जिले के चक्रधरपुर स्थित शिव शक्ति स्टील प्लांट में गैस पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण पर्यावरण विभाग ने प्लांट का संचालन मरम्मत तक बंद कर दिया। घटना से आसपास के गांवों में प्रदूषण का स्तर गंभीर रूप से बढ़ गया है और स्थानीय लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, प्लांट की चिमनी से निकला काला धुंआ और डस्ट आसपास के इलाकों तक फैल रही थी, जिससे लोगों के घरों में काली परत जमने लगी और ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया। इस बीच हमीरपुर रोड के आसपास राहगीरों को भी प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।

प्लांट संचालित होने पर ईएसपी (इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रीसिपीटर) तथा ईटीपी (इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) का संचालन अनिवार्य है, लेकिन गैस पाइप में रिसाव के कारण किलन के साथ डस्ट भी उत्सर्जित हो रहा था। मामले की शिकायत मिलने के बाद पर्यावरण विभाग ने मौके पर जांच कर प्लांट को तत्काल बंद करने के निर्देश जारी किए।
प्लांट के बंद होने से यहां काम करने वाले कर्मचारियों तथा आसपास के ग्रामीणों में चिंता व्याप्त है। विभाग का कहना है कि प्लांट मरम्मत के बाद ही पुनः संचालन के आदेश जारी किए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
प्रदूषण नियंत्रण कानूनों के अनुरूप कार्रवाई के लिए विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है, वहीं प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य व वातावरण की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है।


