रायगढ़।
श्री बूढ़ी माई मंदिर परिसर दरोगापारा स्थित महादेव मंदिर के सामने भागवत स्थल पर सोमवार को आयोजित भव्य भंडारा श्रद्धा और भक्ति के माहौल में निरंतर जारी है। दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुए इस भंडारे में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं और पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।

आयोजन स्थल पर भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रसाद की उत्तम एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई है। मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा सेवा भाव के साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जा रहा है। आयोजन स्थल पर धार्मिक वातावरण के साथ अनुशासन और शांति बनी हुई है।

श्री बूढ़ी माई मंदिर समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं। भंडारे को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है और देर शाम तक आयोजन के जारी रहने की संभावना है।



