प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के आयोजन में पेमेंट विवाद को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। कार्यक्रम स्थल पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब टेंट संचालक ने भुगतान न मिलने का आरोप लगाते हुए डोम उखाड़ना शुरू कर दिया। घटना के दौरान कुछ देर के लिए कथा आयोजन भी प्रभावित हुआ।
टेंट संचालक का आरोप है कि कथा आयोजन के लिए 1 करोड़ 15 लाख रुपये में डील तय हुई थी, लेकिन अब तक उसे केवल 25 से 30 लाख रुपये ही दिए गए हैं। शेष राशि नहीं मिलने से नाराज़ होकर उसने डोम हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इससे मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं और आयोजकों के बीच तनाव की स्थिति बन गई।
विवाद की जानकारी मिलते ही आयोजक मंडल और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। काफी देर की बातचीत के बाद टेंट संचालक को डोम हटाने से रोका गया और भुगतान को लेकर आपसी सहमति से समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया।
आयोजकों का कहना है कि भुगतान से जुड़ी प्रक्रिया चल रही है और कुछ राशि तकनीकी कारणों से अटकी हुई है, जिसे जल्द ही निपटा लिया जाएगा। वहीं, कथा में शामिल श्रद्धालुओं ने इस तरह के विवाद को आयोजन की गरिमा के खिलाफ बताया।
फिलहाल मामला शांत है, लेकिन भुगतान को लेकर अंतिम सहमति नहीं बनने की स्थिति में आगे कानूनी कार्रवाई की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है।


