जल जीवन मिशन की मैराथन समीक्षा बैठक: कलेक्टर ने 4 ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस, 1 ब्लैकलिस्ट

Jan Mitan
2 Min Read

सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल प्रमाणीकरण कार्य की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिले के सभी तीन विकासखंडों के सरपंच, सचिव और ठेकेदारों की संयुक्त बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि जल जीवन मिशन शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य हर नागरिक तक स्वच्छ पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

कलेक्टर ने कहा कि पाइपलाइन, नल मरम्मत, केयरटेकर, पंप ऑपरेटर आदि के भुगतान के लिए उपभोक्ताओं से नियमित जलकर संग्रह आवश्यक है, ताकि व्यवस्था लंबे समय तक सुचारू रूप से संचालित हो सके। उन्होंने सरपंचों और नगरीय निकायों के सीएमओ को इस जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रत्येक ग्राम पंचायत में पानी के स्रोत, पाइपलाइन बिछाने, तथा घर-घर कनेक्शन की स्थिति का बिंदुवार आकलन किया गया। कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने जिन पंचायतों में कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां तुरंत सर्टिफिकेशन और हैंडओवर की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।
वहीं जिन गांवों में पाइपलाइन या पानी टंकी का निर्माण अधूरा है, वहां सरपंच, सचिव और ठेकेदारों को आपसी समन्वय से समयसीमा में कार्य पूरा करने को कहा गया।

कार्य में देरी और कमजोर प्रगति के मामले में कार्रवाई भी हुई। कलेक्टर ने धीमी गति से काम करने वाले चार ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और कार्य बंद कर चुके एक ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए।

Share This Article
Leave a comment