रेंगालपाली में 1.21 करोड़ की लागत से बने सर्वसुविधायुक्त शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण

Jan Mitan
2 Min Read

पुसौर विकासखंड के ग्राम रेंगालपाली में 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपये की लागत से निर्मित सर्वसुविधायुक्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा-अर्चना से हुई। इसके पश्चात वित्त मंत्री ने स्मार्ट क्लास, प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी की सराहना की। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया।

नव निर्मित विद्यालय भवन आधुनिक शैक्षणिक मानकों के अनुरूप निर्मित है, जिसमें 9 सुसज्जित कक्षाएं, स्मार्ट क्लास, दो आधुनिक प्रयोगशालाएं, समृद्ध पुस्तकालय, प्राचार्य एवं स्टाफ कक्ष, बालक-बालिका प्रसाधन कक्ष सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह भवन 300 से अधिक विद्यार्थियों को सुरक्षित, प्रेरणादायक और आधुनिक शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगा।

समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही उन्नत समाज और विकसित भारत की नींव है। सरकार का लक्ष्य हर बच्चे तक आधुनिक, सुरक्षित और बेहतर शिक्षण सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने रायगढ़ जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और अवसंरचना के क्षेत्र में हो रहे तेज विकास का उल्लेख करते हुए विद्यालय निर्माण में एचडीएफसी बैंक के सीएसआर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही विद्यार्थियों से अनुशासन, मेहनत और स्पष्ट लक्ष्य के साथ अध्ययन करने का आह्वान किया तथा उन्हें कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया।

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अमित कश्यप ने भवन निर्माण की लागत, संरचना और सुविधाओं की जानकारी दी। विद्यालय के प्राचार्य डी.एस. उरांव एवं जेमिनी गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment