रामभांठा में पुरानी रंजिश पर बलवा, सात आरोपी गिरफ्तार

Jan Mitan
3 Min Read

रायगढ़।
रामभांठा क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर हुए मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में कोतवाली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बलवा के अपराध में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया उषा चौहान पिता कमलेश चौहान, उम्र 20 वर्ष, निवासी जवाहर नगर रामभांठा ने थाना कोतवाली में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में बताया गया कि 15 दिसंबर की रात्रि करीब 9 बजे उसकी बहन ईशा चौहान द्वारा पुरानी रंजिश के चलते सोनी सारथी एवं बादल उर्फ सानू सारथी के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 659/2025 धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।

रिपोर्ट दर्ज होने से नाराज आरोपियों ने अगले दिन 16 दिसंबर की दोपहर प्रार्थिया के घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि सोनी सारथी अपने भाई आकाश सारथी, बादल उर्फ सानू तथा अन्य साथियों अनिकेत सारथी, अंकित सारथी, ओम सारथी, कान्हा और यश के साथ हथौड़ा, डंडा एवं लोहे की रॉड लेकर पहुंचे और थाना में रिपोर्ट करने की बात को लेकर गाली-गलौच करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल एवं बजाज पल्सर एनएस-200 में भी तोड़फोड़ की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 661/2025 धारा 333, 296, 351(2), 115(2), 191(2), 191(3), 324(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक ऐनु देवांगन एवं स्टाफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहे का हथौड़ा, बेसबॉल बैट एवं बांस का डंडा बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में बादल उर्फ सानू सारथी (20), आकाश सारथी (28), सोनी उर्फ दुर्गा सारथी (35), ओम सारथी (19), यश महानंद (19), अंकित सारथी (21) एवं अनिकेत सारथी (19) सभी निवासी जवाहर नगर रामभांठा, रायगढ़ शामिल हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment