एक गंभीर यौन शोषण मामला बिलासपुर में सामने आया है, जिसमें मध्यप्रदेश की एक NEET की छात्रा को आरोपी ने शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में गर्भवती होने के बाद उसे छोड़कर भागने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शुरू में उसे शादी करने का आश्वासन देकर उसके साथ लगातार संपर्क बनाए रखा और शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय बाद लड़की 4 महीने की गर्भवती हो गई, लेकिन जब उसने आरोपी से शादी करने की बात कही तो आरोपी ने रिश्ता तोड़ दिया और वह चला गया। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस में एफ़आईआर दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। प्रथमिक जानकारी के अनुसार मामले का अपराध विधिक प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है, तथा पीड़िता को आवश्यक मेडिकल सहायता भी प्रदान की जा रही है।
यह मामला ऐसे ही कई अन्य यौन अपराधों की श्रृंखला का हिस्सा है, जहाँ आरोपी शादी का झांसा देकर पीड़िता को बहकाकर शारीरिक शोषण करते हैं, और बाद में जब पीड़िता गर्भवती होती है तो संबंध खंडित कर देते हैं।


