रायगढ़।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे लगातार हमलों और हाल ही में एक हिंदू युवक की नृशंस हत्या के विरोध में गुरुवार को रायगढ़ शहर में भारी आक्रोश देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक (स्टेशन चौक) पर एकत्र होकर बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रतीकात्मक रूप से बांग्लादेश के झंडे का पुतला दहन किया।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में सुनियोजित तरीके से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। घरों, मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर हमले किए जा रहे हैं, जिससे वहां रहने वाले हिंदू समुदाय में भय का माहौल है। संगठनों ने कहा कि अब बांग्लादेश भी पाकिस्तान की राह पर चलता नजर आ रहा है, जहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार आम बात बन चुकी है।
प्रदर्शन के बाद विहिप और बजरंग दल के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भारत सरकार से मांग की गई कि बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाया जाए, ताकि वहां हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई।
हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले नहीं रुके, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन नारों और पुतला दहन के माध्यम से संगठनों ने अपना विरोध मजबूती से दर्ज कराया।


