भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के पावन अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अटल जी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रेरणादायी जीवन, राष्ट्रसेवा, सुशासन और विचारधारा पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से अटल जी के राजनीतिक, सामाजिक एवं साहित्यिक योगदान को जनमानस के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनसेवा का जीवंत उदाहरण है। अटल जी के विचार आज भी देश के युवाओं और जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम में शहर एवं जिला भाजपा के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अटल जी के विचारों को आत्मसात करने एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।


