अटल जयंती पर रायगढ़ को मिली नई पहचान: सीएम विष्णुदेव साय ने किया अटल परिसर का वर्चुअल लोकार्पण

Jan Mitan
1 Min Read

भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के पावन अवसर पर रायगढ़ में ऐतिहासिक पहल हुई। केंद्रीय विद्यालय, सर्किट हाउस के पास स्थित अटल परिसर का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी, वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओपी चौधरी जी तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव जी के करकमलों से वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुआ।


इस गरिमामय अवसर पर जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अटल जी के राष्ट्रनिर्माण, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को स्मरण करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।


अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन राष्ट्रभक्ति, संवेदनशील राजनीति और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक रहा है। अटल परिसर आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके आदर्शों और विचारों की जीवंत प्रेरणा बनेगा।

Share This Article
Leave a comment