रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होटल कारोबारी के साथ बर्बरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पैसे नहीं चुकाने के आरोप में कुछ लोगों ने कारोबारी को नग्न कर बेल्ट, थप्पड़ और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शहर में आक्रोश और दहशत का माहौल बन गया है।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पीड़ित को घेरकर लगातार पीटा जा रहा है और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वारदात लेन-देन के विवाद से जुड़ी हुई है। मामले ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित होटल कारोबारी पहले भी एक महिला डीएसपी पर लव-ट्रैप का आरोप लगा चुका है, जिसके चलते यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन की भूमिका को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया गया है।


